उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी

0
262

देहरादून । तमाम कयासों और संभावनाओं से परे भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. खटीमा विधानसभा सीट से लगातार दो बार से विधायक 46 साल के धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को बीजेपी व‍िधायक दल की बैठक में उधमस‍िंहनगर ज‍िले की खटीमा व‍िधानसभा सीट से व‍िधायक पुष्‍कर स‍िंह धामी के नाम पर मुहर लगाई गई थी. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राजभवन पहुंचकर अपना दावा पेश किया था. उत्तराखंड में सत्ता में आने के बाद भाजपा बीते पांच सालों में तीसरा मुख्यमंत्री देने जा रही है. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री की दौड़ में कई लोगों के नामों की चर्चा हो रही थी, लेकिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी के करीबी पुष्कर सिंह धामी ने बाजी मार ली. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के करीबी माने जाने वाले धामी साल 2002 से 2008 तक उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके है. पिथौरागढ़ के गांव टुण्डी में जन्में धामी ने मानव संसाधन प्रबंधन एवं औद्योगिक संबंध में पीजी और एलएलबी की शिक्षा पूर्ण की है. धामी के अलावा परिवार में उनकी तीन बहन भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here