ओडिशा के सिमिलिपाल जैव मण्डल में पिछले एक पखवाड़े से लगी आग

0
175

उत्तर ओडिशा के मयूरभंज ज़िले में फैले सिमिलिपाल जैव मण्डल (बाइयोसफ़ेयर रिज़र्व) में पिछले एक पखवाड़े से लगी आग के कारण भारी तबाही हुई है.

पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मयूरभंज ज़िले में 5,569 वर्ग किलोमीटर इलाक़े में फैला सिमिलिपाल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा जैव मण्डल है. सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) और टाइगर रिज़र्व इस जैव मण्डल के हिस्सा हैं. केवल टाइगर रिज़र्व 2750 वर्ग किलोमीटर इलाक़े में फैला हुआ है.

चिंता का विषय यह है कि सभी कोशिशों के बावजूद अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है.

आग बुझाने के काम में 1,000 से भी अधिक वन और अग्निशमन कर्मचारी लगे हुए हैं. लेकिन आग बुझने के बजाय नए इलाक़ों में फैल रही है और अब तेज़ी के साथ सबसे संवेदनशील ‘कोर एरिया’ की तरफ़ बढ़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here