
ग्वालियर मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हल्के कमर्शियल वाहन (टैक्सी) ड्राइविंग प्रशिक्षण योजना का विस्तार किया है। अब इसकी संभागीय व जिला स्तर पर भी शुरुआत की जा रही है। ड्राइविंग प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा। 155 घंटे के प्रशिक्षण के दौरान व्यावहारिक व सैद्धांतिक पहलुओं की जानकारी महिलाओं की दी जाएगी। जुलाई के पहले सप्ताह में आवेदन मांगे जाएंगे। दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण की शुरुआत हो सकती है। परिवहन विभाग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के साथ मिलकर सबसे पहले इंदौर में इसकी शुरुआत की गई थी। इसके लिए प्रदेशभर से महिलाओं के आवेदन आए थे। करीब 200 महिलाओं को हल्के कमर्शियल वाहन चलाना सिखाया गया था। महिलाओं के रहने और खाने की व्यवस्था विभाग ने की थी। इस प्रशिक्षण के प्रति महिलाओं का रुझान काफी अधिक रहा था। आवेदन की संख्या अधिक होने से साक्षात्कार लेकर महिलाओं का चयन किया गया था। इस रुझान को देखते हुए अब बड़े स्तर पर इसका विस्तार किया जा रहा है। जुलाई में संभागीय व जिला स्तर पर इसकी शुरुआत की जा रही है। ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, रीवा, सागर, खंडवा, झाबुआ, उज्जैन, उमरिया और छिंदवाड़ा का चयन इसके लिए किया गया है।


