

दतिया। जिले में प्रधानाध्यापक नन्हें छात्रों से झाड़ू लगवा रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुरैना में शिक्षा के मंदिर से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां घर से स्नान कर पढ़ने आ रहे नन्हें बच्चों से हेडमास्टर विपिन तोमर झाड़ू लगवा रहे है। कक्षा समेत स्कूल परिसर में झाड़ू से सफाई करते नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दोहरोटा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वहीं पालकों ने इस मामले की शिकायत शिक्षा अधिकारियों से की है। वरिष्ठ अधिकारियों तक भी यह वीडियो पहुंचा है। अब देखना होगा कि इस पर कब तक कार्रवाई होगी। दतिया में कुछ शिक्षकों पर कलेक्टर के निलंबन के बाद शिक्षकों और कलेक्टर के बीच ठन गई हैं। टीचरों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। शिक्षक ने कलेक्टर के खिलाफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन भी दे चुके हैं। शिक्षकों का कहना है कि कलेक्टर का रवैया तानाशाही पूर्ण है।


