शादियों में 100 लोग हो सकेंगे शामिल, रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार

0
294

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना केस कम होने के चलते राज्य सरकार ने अनलॉक में बड़ी राहत दी है. इस छूट के बाद प्रदेश में अब शादी विवाह में अधिकतम 100 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे. सिनेमा घरों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा. रेस्टोरेंट शत-प्रतिशत क्षमता से संचालित किए जा सकेंगे और बाजार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. इसके संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक की. जहां बैठक में सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के लिए भोपाल और इंदौर पर विशेष नजर रखी जाए. इन शहरों में अन्य राज्यों से आवागमन है. भोपाल इंदौर से राज्य के अन्य जिलों में भी पर्याप्त आवागमन रहता है. बता दें कि प्रदेश के 18 कन्फर्म केस में 8 भोपाल, 3 इंदौर, 2 जबलपुर और नीमच, राजगढ़, सागर शिवपुरी, सिंगरौली के 1-1 प्रकरण शामिल हैं. इसके अतिरिक्त शेष सभी 44 जिलों में अब कोरोना के कोई मामले नहीं हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए प्रतिदिन 72 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. रविवार को भोपाल में 6476, इंदौर में 9693, जबलपुर में 5726, ग्वालियर में 2455, सागर में 1436, शिवपुरी में 1321, राजगढ़ में 1436, सिंगरौली में 905 और नीमच में 805 टेस्ट किए गए. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सितम्बर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 37 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण हो चुका है. इंदौर में 78%, भोपाल 69%, शहडोल में 55% और उज्जैन में 51% पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. देवास, अनूपपुर, पन्ना, खरगोन, सीधी, उमरिया, सतना, भिंड और विदिशा में टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में 75% से कम प्रगति वाले जिलों की अलग से समीक्षा की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here