
भोपाल । कोरोना संक्रमण काल में सरकारी लापरवाही, अपनों को खोने का दर्द, मौत की दहलीज से वापसी और नाउम्मीदी से उपजे जख्म क्या आसानी से भऱ पाएंगे। जवाब शायद न में ही हो लेकिन मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार इन ज़ख्मों को फ्री राशन, फोटो लगे बैग से भरने की कोशिश में है। दरअसल शिवराज सरकार सूबे के 1 करोड़ 35 लाख परिवार को 5 महीने का फ्री राशन देने जा रही है। राशन को बैग में भरकर दिया जाएगा, जिस बैग में राशन देने की योजना बनाई गई है उस बैग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह की फोटो होगी। इस फोटो लगे फ्री के राशन बैग से सरकार 1 करोड़ 35 लाख घरों में रहने वाले 4 करोड़ 46 लाख लोगों को साधने की कवायद में है। सरकार को उम्मीद है कि 5 महीने का फ्री राशन और फोटो बैग से कोरोना काल में बिगड़े समीकरण सध जाएंगे। सरकार राशन वितरण कार्यक्रम की भव्य लॉन्चिंग की तैयारी में है। इस लॉन्चिंग के माध्यम से सरकार यह बताने की कोशिश करेगी कि वह इस संकटकाल में आम आदमी के साथ है। सरकार को हर व्यक्ति की और उसकी रोटी की फिक्र है। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया बताते हैं कि राशन वितरण कार्यक्रम की लॉन्चिंग होगी। बैग ऐसा होगा जिसका उपयोग हर जगह कर सकें। बैग सुंदर और मजबूत होगा।


