
सागर। जिले में एक परिवार पर दबंगों ने धावा बोल दिया. घर में खुसकर परिजनों के साथ जमकर मारपीट का लहुलूहान कर दिया. जहां पीड़ितों के शिकायत पर भी पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस की कारगुजारियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. घटना जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के इटावा गांव का है. जहां एक अहिवार परिवार पर मंगलवार की रात को अंधेरे में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की. पीड़ितों का आरोप है कि शीतल कुशवाहा समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों ने उनके घर धावा बोल कर महिलाओं और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचे. पुलिस पर भी मामला न दर्ज किए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि मालथौन पुलिस पर मामले में कोई कार्रवाई न करने के आरोपी लगाएं. पीड़ितों ने मांग की है कि मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए.


