
विभिन्न ग्रामों में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव होकर दिवंगत हुए व्यक्तियों को सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा उनके छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मृतिस्वरूप उन्हीं के ग्रामों के मुक्तिधामों में ट्रीगार्ड सहित विभिन्न किश्म के पौधे रोपित कर परिजनों को संवर्धन का संकल्प दिलवाया। विदित हो संगठन द्वारा हाल ही में विभिन्न ग्रामों में मृत्युभोज का वहिष्कार करने वाले मीना समाज के वरिष्ठजनों का भी फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया था। इसी क्रम में संगठन द्वारा आज ब्रजेश सिंह रघुवंशी ग्राम परवरिया सुंदरलाल साहू टोंकरा मोतीलाल शर्मा लटेरी सहित अन्य ग्रामों में म्रतक जनों को घर घर पहुँचकर पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर गोवर्धन शर्मा अभय सक्सेना अशोक साहू सूरज अहिरवार सहित अन्य कार्यकर्ता व मृतकों के परिजन सहित गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।


