
पूरी दुनिया में इन दिनों डॉक्टर ही जो इंसानियत की मिशाल बनकर कोरोना जैसी बीमारी से आमजन की जिंदगी बचाने में दिनरात लगे हुए हैं। खासकर
हमारे देश के डॉक्टर्स की पूरी दुनिया में तारीफ की जा रही हैं। देश के अस्पतालों में इतने कम संसाधनों के बाबजूद सभी डॉक्टर अपना काम बखूबी निभा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक डॉक्टर तो अपनी मां के शांत होने पर भी कोरोना मरीजों की सेवा में लगे रहे। ऐसे डॉक्टर को हम सभी सराहना करते हैं। ऐसे ही कुछ डॉक्टरर्स जो कोरोना में अपनी जिम्मेदारी nibhate रहे । डॉ. सीआर राजे ग्वालियर, डॉ. आशीष भोपाल, डॉ. प्रतीक अवस्थी भोपाल, डॉ. अरुण तिवारी, डॉ दीपक अग्रवाल ग्वालियर इन सभी को हमारे चैंनल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।


