‘सहकारिता से बेहतर पुनर्निर्माण’ कार्यक्रम में CM शिवराज ने की शिरकत, 55 गोदामों का लोकार्पण और 144 का किया शिलान्यास

0
276

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय समन्वय भवन में आयोजित सहकारिता दिवस के मौके पर ‘सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुनर्निर्माण’ कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां मुख्यमंत्री ने विपणन सहकारी संघ तथा आवास सहकारी संघ द्वारा स्वीकृत 55 गोदामों का लोकार्पण तथा 144 गोदामों का शिलान्यास डिजिटली किया। इन कार्यों की लागत लगभग 77 करोड़ 75 लाख रुपये है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोल्ड स्टोरेज राऊ इंदौर, पैक्स बोरखेड़ा सीहोर, पैक्स लटेरी विदिशा और पैक्स बोरक्षार अलीराजपुर के सदस्यों से ऑनलाइन संवाद भी किया।

जबलपुर में 1904 में स्थापित हुआ सहकारी बैंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सहकारिता का इतिहास बहुत पुराना है। जबलपुर के सीहोरा में 1904 में सहकारी बैंक स्थापित हुआ। प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र मे सफलतम प्रयास हुए हैं। प्राथमिक सहकारी समितियां खाद और बीच के लिए किसानों का सबसे बड़ा सहारा है। किसानों को शून्य-प्रतिशत पर कर्ज की सुविधा से बहुत राहत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here