नहीं खलेगी टिक टॉक की कमी, Facebook पर भी शॉर्ट वीडियो बना सकेंगे

0
163

भारत में चाइनीज ऐप टिक टॉक पर बैन लगने के बाद कई सोशल मीडिया कंपनियां शॉट वीडियो को लेकर गंभीर हो गई है। इसी कड़ी में अब Facebook भी शॉर्ट वीडियो को लेकर सक्रिय हो गया है। फेसबुक ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक विशेष फीचर लॉन्च किया है। फेसबुक के नए फीचर के कारण Instagram यूजर्स को भी फायदा मिलने वाला है।

Facebook में दिखेगा Instagram Reels

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Facebook ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। अब Facebook यूजर्स के न्यूज फीड में Instagram Reels के शार्ट वीडियो दिखाई देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक भारत में कुछ Instagram यूजर्स को अपने 30 सेकेंड वाले Reels (शॉट) वीडियो Facebook न्यूज फीड में share करने का option दिया है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें ये फिलहाल ये नया फीचर अभी टेस्ट मोड में है और जल्द ही इस आम लोगों के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा।

नहीं खलेगी टिक टॉक की कमी

गौरतलब है कि बीते साल चीन के साथ सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने TikTok पर बैन लगा दिया था। इसके बाद से ही फेसबुक short वीडियो सेगमेंट पर काम करना चाहता है और टिक टॉक के खाली मार्केट पर कब्जा करना चाहता है। यही कारण है कि बीते साल फेसबुक ने Instagram Reels को लॉन्च किया था, हालांकि यह फीचर अभी ज्यादा यूज में नहीं आ रहा है। TikTok के बैन होने के बाद भी Instagram Reels ज्यादा यूजर बेस नहीं बना पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here