
Praveen Dubey 1280 Views 0 Comments
ग्वालियर /राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री ओम प्रकाश सिसोदिया ने भारतीय चित्र साधना के अखिल भारतीय फिल्म समारोह, चित्र भारती फिल्म समारोह 2022 (CBFF 2022) के पोस्टर का लोकार्पण ग्वालियर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय और पार्वतीबाई गोखले विज्ञान महाविद्यालय में किया। यह इस प्रसिद्ध फ़िल्म समारोह का चौथा संस्करण है । इस अवसर चित्र भारती के प्रांत सह संयोजक श्री दिनेश चाकणकर तथा सतपुड़ा चलचित्र समिति के सह सचिव चंद्रप्रताप सिकरवार ,शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भानु प्रताप सिंह जादौन मेजर डॉक्टर अशोक सिंह चौहान डॉक्टर संतोष सिंह सेंगर नीलम भटनागर पर्वतीबाई गोखले विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बीएस गुप्ता, कमल जैन, सुनील पाठक,रविंद्र जगताप, अरुण काटे, सचिन मजूमदार, विजय शर्मा, एकात्मता पांडे, जिला संयोजक नारायण पिरोनिया,प्रचार प्रमुख मनीष मांझी भी उपस्थित रहे ।
aaj bhagvaan ka din hai


