राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने छोड़ा कांग्रेस लीगल सेल का पद, कहा- नए लोगों को दें मौका

0
249

जबलपुर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कांग्रेस के लीगल सेल छोड़ दिया है. लीगल के साथ-साथ एचआर और आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. विवेक तन्खा पिछले पांच साल से कांग्रेस में यह पद संभाल रहे थे. कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए लिखा कि अब नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दायित्व निभाते हुए उनका काफी लंबा समय बीता है. 5 साल में कांग्रेस के सभी लोगों ने उनका पूरा सहयोग किया. कांग्रेस में लीगल डिपार्टमेंट का दायित्व देने के लिए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी धन्यवाद किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here